लक्ष्मी-पूजन
+रमेशराज
------------------------------------------------------------------
कार्तिक मास की अमावस्या को पूरी धूमधाम से मनाये जाने
वाले त्योहार दीपावली का सम्बन्ध भगवान श्री रामचन्द्र जी के वनवास के दौरान अत्याचारी रावण को मारकर अयोध्या
लौटने से है। जिस समय श्री राम चौदह वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या पहुँचे तो उनके आगमन
की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीपमालाएँ जलाकर महोत्सव मनाया।
इस त्योहार का दूसरा सम्बन्ध घरों की साफ-सफाई कर माँ
लक्ष्मी को अपने-अपने घर पूजा-अर्चना कर बुलाने से है। माँ लक्ष्मी मनुष्य जाति खासकर
हिन्दुओं को धन-वैभव, प्रसन्नता और सुख-शान्ति प्रदान
करने वाले देवी हैं। इन्हें प्रसन्न करने के लिए हिन्दूलोग अपने-अपने घर के नियत स्थान
तथा अपने प्रतिष्ठान पर माँ सरस्वती, हनुमानजी, अन्य देवों के साथ-साथ श्री गणेश का पूजन दीप जलाकर, जल,रोली, चावल, खील-बताशे,
अबीर, गुलाल, फूल,
नारियल, धूप आदि से हर परिवारीजन के साथ करते हैं
। सर्वप्रथम सद्बुद्धि,-ज्ञान के देवता श्री गणेश का पूजन किया जाता है, तत्पश्चात्
माँ लक्ष्मी तथा अन्य देवी-देवताओं का। अन्त में पान के पत्ते पर हलवा रख उसमें चाँदी
का एक सिक्का डाल, इस सबको माँ लक्ष्मी को भोग प्रदान करते हुए
उनके मुख पर चिपका दिया जाता है। साथ ही एक बड़ा सा दीपक में घी डालकर उसे पूरी रात
जलाने को रखा दिया जाता है।
माँ लक्ष्मी पूजन उन प्रतिष्ठानों
या दुकानों में भी किया जाता है, जिनके बूते परिवार की रोजी-रोटी
चलायी जाती है। इन स्थानों पर सभी व्यवसायी पुराने बहीखातों के स्थान पर नये बहीखाते
बनाते हैं, जिस पर शुभ-लाभ, स्वास्तिक के
चिन्ह और ‘श्री लक्ष्मी सदा सहाय’ रोली-हल्दी आदि से लिखा जाता है। सभी व्यवसायी अपने
इन नये खातों का पूजन करते हैं ।
लक्ष्मी-पूजन का यह समस्त विधान उसी माँ लक्ष्मी से
निरन्तर धन-वैभव प्राप्त करने का अनुष्ठान होता है, जिसके बूते जीवन में चमक, शांति और यश बढ़ता है।
माँ लक्ष्मी को ‘ऋण मुक्ता’, ‘दारिद्रय हारिणी’ भी कहा जाता है। माँ लक्ष्मी उन्ही साधकों को ऋण और दारिद्रय मुक्त बनाती हैं,
जो विकारों और आलस्य से विहीन होते हैं। जुआरियों, शराबियों, व्यभिचारियों, फिजूलखर्चियों,
आडम्बरियों या कामचोरों की पूजा-अर्चना से माँ लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होतीं।
माँ लक्ष्मी से पूर्व ज्ञान और बुद्धि
के देवता श्री गणेश का पूजन भी इसी कारण किया जाता है कि वह ऐसा ज्ञान या बुद्धि प्रदान
करें, जिसके आलोक में उपकार की भावना पुष्पित-पल्लवित हो। अहंकार
रूपी अंधकार का विनाश हो।
माँ लक्ष्मी के पूजनोपरांत माँ सरस्वती
की आराधना उन्हीं लोगों को फलदायी होती है, जो अपनी सृजनात्मकता
के माध्यम से समाज में प्रेम, भाईचारे और मंगल की ज्योति जलाते
हैं।
माँ लक्ष्मी पूजन के समय पुरुषवर्ग
हनुमानजी की पूजा इसलिए करता है ताकि वह भी श्रीराम जैसे सतधारी का साथ देकर असुरों
के विनाश में सहायक बन सके।
दीपावली के दिन जुआ खेलने वालों,
व्यभिचारियों, कामासुरों, अहंकारियों से माँ लक्ष्म इतनी कुपित होती हैं कि वह ऐसे लोगों को सदा-सदा
के लिये पतन, दरिद्रता, असफलता और अपयश
के गर्त में धकेल देती हैं। अतः श्री लक्ष्मी पूजन के समय हर किसी को विकारों से मुक्त
होने का संकल्प लेना चाहिए। तभी माँ प्रसन्न होकर धन-वैभव और यशवान बनाने का वरदान
देंगी।
-------------------------------------------------------------
सम्पर्क-15/109, ईसानगर, अलीगढ़
मोबा.-
9359988013
No comments:
Post a Comment